सर्दियों में रागी, बाजरा और ज्वार जैसी मिलेट्स की रोटी खाएं, इम्यूनिटी बढ़ेगी और वजन तेजी से घटेगा

Advertisement
सर्दियों में ठंड के कारण इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है और वजन बढ़ने का खतरा ज्यादा होता है, क्योंकि लोग कम एक्टिव रहते हैं और भारी खाना खाते हैं। लेकिन देसी अनाज जैसे रागी (फिंगर मिलेट), बाजरा और ज्वार को डाइट में शामिल करने से कई फायदे मिलते हैं।
ये अनाज फाइबर, प्रोटीन और मिनरल्स से भरपूर होते हैं, जो पाचन सुधारते हैं और लंबे समय तक पेट भरा रखते हैं, जिससे ओवरईटिंग रुकती है।
रागी कैल्शियम और आयरन का अच्छा स्रोत है, जो हड्डियां मजबूत बनाता है और सर्दी-जुकाम से बचाता है। सर्दियों में रागी की रोटी या चीला खाने से बॉडी वार्म रहती है।
बाजरा और ज्वार ग्लूटेन-फ्री हैं, ब्लड शुगर कंट्रोल करते हैं और मेटाबॉलिज्म बूस्ट करते हैं, जिससे जिद्दी फैट कम होता है। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि गेहूं की रोटी की जगह इन मिलेट्स की रोटी अपनाएं – रोजाना 2-3 रोटी काफी हैं। साथ ही, सुबह धूप में 10-15 मिनट बिताएं ताकि विटामिन D मिले। ये आदतें न सिर्फ वजन कंट्रोल करेंगी बल्कि ठंड से संबंधित बीमारियों से भी बचाएंगी।
