एआई द्वारा अपनी जगह लेने का डर सता रहा अमिताभ को

Advertisement
भारतीय सिनेमा के सदाबहार अभिनेता अमिताभ का लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहा। इस शो का आखिरी एपिसोड चार जनवरी को आ चुका है। वह समाज और समय से जुड़े मुद्दों पर भी खुलकर अपनी बात रखते आए हैं। उनकी ट्विटर पोस्ट तो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं। बिग के शो से भी लोगों की नॉलेज बहुत बढ़ती है साथ ही आगे बढ़ने की भी हिम्मत मिलती है। इसी शो के हालिया एपिसोड में उन्होंने एआई के बारे में बात खुलकर बात की है। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एआई के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए कहा कि भविष्य में उन्हें अपनी जगह लेने का डर लगता है।
रोबोट की उन कामों को करने के तरीकों को देखकर बिग ने कहा कि लोग बहुत सी चीजों के लिए एआई का इस्तेमाल करने लगे हैं, जैसे अपने सवालों के जवाब पाना, मिनटों में प्रॉब्लम सॉल्व करना। कई लोग तो अपनी प्रॉब्लम के सुझाव भी उससे लेने लगे हैं। मुझे तो डर है कि एक दिन ये उन्हें भी रिप्लेस कर दिया जाए, क्योंकि एआई के पास सवाल पूछने की पॉवर है और ये और टैक्नीक लगाकर इस शो को भी होस्ट कर सकता है। अमिताभ बच्चन ने एआई से बचने के साथ ही अपने ब्लॉग में एक बार फिर एक ऐसी बात शेयर कर दी कि हर कोई सोचने पर मजबूर है कि इन्फॉर्मेशन साइकल वाले इस दौर में इतिहास, सच्चाई और कहानी कहने के बदलते मतलब पर बात की है।
बिग बी ने लिखा, –सूचना चक्र आकर्षित करता है। वो सब कुछ आकर्षित करता है जो कभी था या नहीं है। इतिहास अब सिर्फ इतिहास नहीं रह सकता, बल्कि उसकी कहानी, मेरी कहानी और इतिहास – अगर कुछ सालों बाद इसका वही मतलब रह भी पाता है तो इसे हमेशा उसकी कहानी या मेरी कहानी या दूसरों की कहानी या किसी और की कहानी कहा जाएगा। बता दें कि बिग बी कहीं न कहीं एआई से होने वाले नुकसान की ओर भी ईशारा कर रहे हैं। बिग बी अपनी पोस्ट में हमेशा ऐसे मुद्दों पर बात करते हैं, जो समाज या इतिहास से जुड़े होते हैं।
