ADVERTISEMENT
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से मिले PM मोदी; ग्लोबल साउथ की आवाज़ को मिलकर मजबूत करने पर सहमति

Advertisement
जोहान्सबर्ग में G20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने ग्लोबल साउथ की आवाज़ को मजबूत करने के लिए संयुक्त रूप से काम करने पर सहमति जताई। पीएम मोदी ने आईबीएसए (IBSA) देशों की बैठक आयोजित करने की दक्षिण अफ्रीका की पहल की सराहना की।
बैठक में दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की प्रगति की समीक्षा की गई। नेताओं ने व्यापार-व निवेश, फूड सिक्योरिटी, स्किल डेवलपमेंट, माइनिंग, युवा आदान-प्रदान और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे प्रमुख क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा की।
दोनों देशों ने AI, महत्वपूर्ण खनिज संसाधन और टेक्नोलॉजी सेक्टर में सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति जताई। विशेष रूप से इनोवेशन, स्टार्टअप्स और इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश आसान बनाने पर जोर दिया गया।
मोदी ने चीतों के ट्रांसलोकेशन कार्यक्रम के लिए दक्षिण अफ्रीका का धन्यवाद किया और राष्ट्रपति रामफोसा को इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस से जुड़ने का निमंत्रण दिया।
बैठक में ब्रिक्स में भारत की 2026 की अध्यक्षता के प्रति दक्षिण अफ्रीका ने अपना समर्थन दोहराया।
मोदी ने दक्षिण अफ्रीका की मेज़बानी और समिट आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि नई दिल्ली G20 समिट में लिए गए फैसलों को आगे बढ़ाने में दक्षिण अफ्रीका की भूमिका महत्वपूर्ण है।
