दो दिन से गुल है बिजली, परेशान लोगों ने लगाया जाम

चक्काजाम के दौरान मीडियाकर्मियों के सामने अपनी नाराजगी जाहिर करती महिला
Advertisement
सागर। मध्यप्रदेश के सागर में प्रधानमंत्री हाउसिंग फॉर ऑल योजना के तहत बाघराज मंदिर के पास विकसित छत्रसाल नगर आवासीय कॉलोनी में दो दिन से जारी बिजली कटौती से नाराज रहवासी रात में तिली–धर्मश्री रोड पर उतर आए और विरोध स्वरूप करीब एक घंटे तक चक्काजाम किया।
रहवासियों का आरोप है कि नगर निगम ने बिजली बिलों का भुगतान लंबित होने के कारण पूरी कॉलोनी की बिजली सप्लाई बंद कर दी। अचानक की गई इस कटौती से कॉलोनी लगातार अंधेरे में डूबी हुई है। गर्म कपड़े पहनने और हीट की व्यवस्था न चलने से बच्चों व बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना था कि नियमित बिजली सप्लाई के बिना कॉलोनी में रहना मुश्किल हो गया है, इसलिए तत्काल व्यवस्था बहाल की जाए।
जाम के दौरान रहवासियों ने जनप्रतिनिधियों और नगर निगम अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन किसी स्तर पर समाधान नहीं मिला। स्थिति बिगड़ते देख मोतीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश दी। तेज ठंड के बीच करीब एक घंटे बाद प्रदर्शन शांत हुआ और चक्काजाम स्वतः समाप्त हो गया।
