सागर में जिला युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, बढ़ते अपराध व नशे के खिलाफ हल्ला बोल

Congress March
Advertisement
सागर। जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध, नशीले पदार्थों, अवैध शराब, जुआ और सट्टे के विरोध में जिला युवा कांग्रेस का आंदोलन जारी रहा। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में तीन बत्ती स्थित जिला शहर कांग्रेस कार्यालय से रैली निकालकर सिटी कोतवाली स्थित नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस महानिदेशक के नाम छह सूत्रीय ज्ञापन नगर पुलिस अधीक्षक को सौंपा।
ज्ञापन में अवैध शराब, जुआ-सट्टा, नशीले पदार्थों व अनैतिक गतिविधियों में लिप्त दोषी थाना प्रभारियों को तत्काल निलंबित करने, सभी मामलों की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई। इस मौके पर पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि सागर जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और पुलिस प्रशासन अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में विफल रहा है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव ने शहर में खुलेआम चल रहे अवैध कारोबारों पर नाराजगी जताई।
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप चौधरी ने कहा कि जब तक हालात नहीं सुधरते, तब तक जिला युवा कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा। पूर्व विधायक सुनील जैन और मप्र कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष अमित रामजी दुबे ने भी अपराधों को रोकने में विफल अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस नरयावली अध्यक्ष रोहित वर्मा ने किया, जबकि आभार युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष नुरुल हुसैन राजा ने माना।
