इंदौर में दूषित पानी से मौतें, सीएम को नेता प्रतिपक्ष का पत्र

Advertisement
इंदौर। इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से हुई मौतों और बीमारियों के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर मामले को बेहद गंभीर बताया। उन्होंने उच्चस्तरीय जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
सिंघार ने अपने बयान में कहा कि हजारों लोग बीमार होकर अस्पतालों में भर्ती हैं और अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। यह कोई प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और सरकार की घोर विफलता का नतीजा है। उन्होंने तंज कसा कि साल के आखिरी दिनों में भाजपा सरकार ने नए साल की उमंग और उत्साह को शोक और मातम में बदल दिया। भाजपा है तो मुमकिन है– यह उसका सबसे क्रूर और अमानवीय उदाहरण है।
नेता प्रतिपक्ष ने पत्र में मांग की है कि मामले की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच हो, लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई हो और मृतकों के परिवारों को तुरंत आर्थिक सहायता दी जाए। साथ ही बीमार लोगों के इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करे। यह मामला इंदौर में पानी की सप्लाई और सफाई व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। कांग्रेस इसे सरकार की नाकामी बता रही है। अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री पत्र का जवाब देते हैं या जांच के आदेश देते हैं। प्रभावित इलाके में लोग अभी भी डरे हुए हैं और न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।
