Thursday, December 25, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
मनोरंजनडॉन 3 से रणवीर सिंह के बाहर होने की असली वजह आई सामने, ‘फिल्म छोड़ी नहीं—निकाले गए’

डॉन 3 से रणवीर सिंह के बाहर होने की असली वजह आई सामने, ‘फिल्म छोड़ी नहीं—निकाले गए’

Post Media
News Logo
Peptech Time
25 दिसंबर 2025, 12:04 pm IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

हाल ही में आई खबरों में दावा किया गया था कि अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म धुरंधर की सफलता के चलते डॉन 3 से किनारा कर लिया है। हालांकि अब इस मामले में नई जानकारी सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि रणवीर सिंह ने फिल्म खुद नहीं छोड़ी, बल्कि अनुचित मांगों और क्रिएटिव डिफरेंसेज़ के चलते उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।


इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि रणवीर के डॉन 3 छोड़ने की खबर पूरी तरह अफवाह है। दरअसल, फिल्म के मेकर्स और रणवीर के बीच क्रिएटिव मतभेद सामने आए थे। रणवीर की कुछ मांगों से मेकर्स सहमत नहीं थे, जिसके चलते यह फैसला लिया गया कि उन्हें फिल्म से हटाया जाए।


सूत्रों का यह भी कहना है कि रणवीर सिंह की पिछली तीन फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थीं। इसके बावजूद फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने उन पर भरोसा जताते हुए डॉन 3 में उन्हें मौका दिया था। फिल्मों की असफलता के कारण जहां संजय लीला भंसाली ने बैजू बावरा प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया था, वहीं फरहान और रितेश रणवीर के साथ मजबूती से खड़े रहे।


गौरतलब है कि दो दिन पहले पिंकविला ने एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया था कि रणवीर सिंह संजय लीला भंसाली, लोकेश कनगराज और एटली जैसे बड़े फिल्ममेकर्स के साथ काम करने के इच्छुक हैं। साथ ही, वह लगातार गैंगस्टर फिल्मों में नजर नहीं आना चाहते, खासकर तब जब धुरंधर पहले ही इस जॉनर में उनकी पहचान बना चुकी है।


रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि इसी कारण रणवीर ने प्रोड्यूसर जय मेहता से प्रलय की शूटिंग पहले शुरू करने का अनुरोध किया था। डॉन 3 से बाहर होने के बाद रणवीर व्यक्तिगत तौर पर जय मेहता की फिल्म के शेड्यूल और डेट्स को व्यवस्थित करने में जुटे हुए हैं, ताकि शूटिंग तेजी से आगे बढ़ सके।


वहीं, डॉन 3 के मेकर्स अब भी जनवरी 2026 के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए लीड रोल के लिए नए अभिनेता की तलाश भी शुरू कर दी गई है।


फिलहाल रणवीर सिंह या फिल्म के मेकर्स की ओर से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन इंडस्ट्री में यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)