डिजिटल ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले 5 गिरफ्तार

देवास पुलिस की प्रेसवार्ता के दौरान गिरफ्त में बैठे आरोपी
Advertisement
देवास (हेमंत गुर्जर)। देवास पुलिस ने डिजिटल ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने बताया कि 6 दिसंबर को आनंद विहार कॉलोनी निवासी चेतन सिंह सोलंकी ने 1930 पर साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
जांच में सामने आया कि व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए आरोपियों ने यूएस डॉलर की डिजिटल ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देकर निवेश कराया और बाद में संपर्क तोड़ लिया। मामले में औद्योगिक थाना पुलिस और साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए उज्जैन निवासी पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने ठगी की गई पूरी रकम बरामद कर ली है और आरोपियों से छह मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। इनमें से तीन आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऑपरेशन साइबर के तहत देवास पुलिस अब तक 538 पीड़ितों को करीब 1 करोड़ 46 लाख रुपए वापस दिला चुकी है और सैकड़ों साइबर ठगी के प्रयासों को विफल किया गया है।
