नौगांव में टूटा सर्दी का रिकॉर्ड, 1 डिग्री पहुंचा तापमान

भीषण सर्दी मे आग तापते लोग
Advertisement
कमल यादव
छतरपुर। जिले का नौगांव एक बार फिर भीषण सर्दी की चपेट में है, जहाँ न्यूनतम तापमान गिरकर मात्र 1 डिग्री सेल्सियस पर पहुँच गया है। रविवार और सोमवार की दरमियानी रात दर्ज किया गया यह तापमान इस सीजन का अब तक का सबसे कम स्तर है, जिसने नौगांव को पूरे मध्य प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान बना दिया है। हाड़ कंपाने वाली ठंड के साथ-साथ घने कोहरे की चादर ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिससे सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रही। धूप निकलने के बावजूद बर्फीली हवाओं के कारण कनकनी बनी रही, जिससे लोग दिन भर अलाव का सहारा लेते और गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड के और अधिक तीखे तेवर दिखाने की चेतावनी जारी की है।
मौसम वैज्ञानिक हेमंत कुमार के अनुसार, नौगांव के इतिहास में यह पहली बार है जब जनवरी के शुरुआती दिनों में ही पारा 1 डिग्री तक लुढ़क गया है। पिछले 24 घंटों में तापमान में हुई 1.5 डिग्री की भारी गिरावट ने विशेषज्ञों को भी चौंका दिया है। ठंड के इस बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. नितीश गुप्ता ने बच्चों और बुजुर्गों को घरों के भीतर रहने और पर्याप्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। नगर में चल रहे नौगांव महोत्सव को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद ने जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की है, ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को राहत मिल सके। रविवार शाम से ही चल रही ठंडी हवाओं ने यह संकेत दे दिए थे कि रात का पारा रिकॉर्ड तोड़ेगा, और हुआ भी वही, जिससे समूचा क्षेत्र अब शीत लहर की चपेट में है।

