क्रिसमस पर बॉक्स ऑफिस की जंग: ‘तू मेरी मैं तेरा…’ फीकी, ‘धुरंधर’ का दबदबा बरकरार

Advertisement
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने के बावजूद दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम रही है। बड़ी स्टारकास्ट और बड़े बैनर के बावजूद फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन महज 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। एडवांस बुकिंग के बाद भी कमाई में खास उछाल नहीं देखा गया। इसके उलट, 20 दिन पहले रिलीज हुई रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ ने क्रिसमस के मौके पर भी अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी और नई रिलीज पर भारी पड़ती नजर आई।
क्रिसमस वीकेंड पर ‘धुरंधर’ ने ‘तू मेरी मैं तेरा…’ से तीन गुना ज्यादा कमाई की। अब तक फिल्म 28.60 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कारोबार कर चुकी है, जिससे इसकी कुल कमाई और मजबूत हो गई है।
वहीं, रिलीज के 21 दिन बाद भी ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और इस तरह यह 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली नौवीं भारतीय फिल्म बन गई है।
फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1006.70 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जबकि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर यह आंकड़ा 668.80 करोड़ रुपये है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ‘धुरंधर’ के बॉक्स ऑफिस आंकड़े साझा करते हुए बताया कि यह फिल्म तीसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का कारोबार:
पहला हफ्ता: 218 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता: 261.50 करोड़ रुपये
तीसरा हफ्ता: 189.30 करोड़ रुपये
कुल मिलाकर, जहां ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ दर्शकों को लुभाने में चूक गई, वहीं ‘धुरंधर’ ने लगातार तीसरे हफ्ते भी अपनी बादशाहत साबित कर दी है।
