छिंदवाड़ा में प्रभारी मंत्री का दो दिवसीय दौरा, ड्रग माफिया पर सख्त रुख

Advertisement
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के लोक निर्माण विभाग एवं छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह दो दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर कार्यालय में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिले में संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं की समीक्षा की गई और अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली गई। बैठक के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में प्रभारी मंत्री ने प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर उपलब्धियां गिनाईं और शहर में फैल रहे एमडी ड्रग्स पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि प्रदेश में किसी भी प्रकार के ड्रग माफिया को पनपने नहीं दिया जाएगा।
प्रेस वार्ता में राकेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार अपराध और नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रही है और आगे भी कठोर कदम उठाए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर बैठक में शामिल कांग्रेस के परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि ने सरकार और प्रभारी मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री केवल औपचारिकता निभाने छिंदवाड़ा आते हैं, मेडिकल कॉलेज का बजट घटाया गया है, एग्रीकल्चर कॉलेज की बिल्डिंग जिले को नहीं मिल सकी और कई विकास कार्य अधूरे पड़े हैं। विधायक ने जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए रेत, कोयला, अवैध शराब और देह व्यापार जैसे कारोबारों के खुलेआम संचालन का आरोप लगाया। एक ओर जहां प्रभारी मंत्री ने सख्त कार्रवाई और विकास का दावा किया, वहीं विपक्ष के आरोपों से जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
