ADVERTISEMENT
छिंदवाड़ा में फर्जी पत्रकारों पर सख्ती की तैयारी...?

प्रेस क्लब छिंदवाड़ा की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी
Advertisement
छिंदवाड़ा। प्रेस क्लब छिंदवाड़ा की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को खजरी मार्ग स्थित प्रेस क्लब भवन में आयोजित की गई, जिसमें पत्रकारिता जगत से जुड़े कई गंभीर मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में लंबे समय से उठते आ रहे ‘फर्जी पत्रकारों’ के मसले ने सबसे अधिक तूल पकड़ा।बैठक में बताया गया कि हाल के दिनों में पत्रकारिता के नाम पर अवैध उगाही और ब्लैकमेलिंग जैसी गतिविधियों में लिप्त लोगों की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन इनकी औपचारिक शिकायतें पुलिस और प्रशासन तक नहीं पहुंच पा रही हैं।
इस पर चिंता जताते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे व्यक्तियों की सूची तैयार की जाएगी, जो पत्रकारिता की समझ या सामाजिक सरोकार से दूर होकर केवल गलत गतिविधियों में शामिल हैं। यह सूची प्रशासन को सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी। प्रेस क्लब ने यह भी निर्णय लिया कि आम नागरिकों को जागरूक किया जाएगा ताकि वे अवैध उगाही करने वालों की शिकायतें बेझिझक दर्ज कर सकें और वास्तविक पत्रकारिता की विश्वसनीयता बनी रहे। बैठक के अंत में वरिष्ठ पत्रकार स्व. मुकुंद सोनी को दो मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उनके पत्रकारिता जीवन और समाजहित में किए गए उल्लेखनीय योगदान को याद किया गया। बैठक में प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
