मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीर बाल दिवस कार्यक्रम को किया संबोधित

Peptech Time
26 दिसंबर 2025, 11:36 am IST
Peptech Time26 दिसंबर 2025, 11:36 am IST
Advertisement
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीर बाल दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने साहिबजादों के बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनका त्याग भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से देशभक्ति, साहस और संस्कारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
