छतरपुर की सान्वी गर्ग और राधे मिश्रा बने राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित निशानेबाज

Sanvi Garg
Advertisement
छतरपुर। इन्फिनिटी शूटिंग अकादमी, छतरपुर के होनहार निशानेबाज सान्वी गर्ग एवं राधे मिश्रा ने भोपाल में 12 दिसंबर 2025 से 02 जनवरी 2026 तक आयोजित 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता सफलतापूर्वक क्वालिफाई कर लिया है। इस उपलब्धि के साथ दोनों ने मध्य प्रदेश राज्य से राष्ट्रीय क्वालिफाइड शूटर बनकर प्रतिष्ठित (Renowned Shooter) का दर्जा प्राप्त किया है।
दोनों खिलाड़ी 10 मीटर सब-यूथ एयर राइफल वर्ग में अपनी उत्कृष्ट निशानेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वहीं, सान्वी गर्ग ने उच्च प्रदर्शन स्कोर हासिल करते हुए आगामी हफ्तों में पुणे में होने वाले भारतीय टीम चयन ट्रायल 1 एवं 2 में भी अपना स्थान सुनिश्चित किया है। इन दोनों निशानेबाजों की इस शानदार सफलता का पूरा श्रेय इन्फिनिटी शूटिंग अकादमी, छतरपुर के संस्थापक एवं मुख्य प्रशिक्षक श्री प्रिंस शुक्ला सर तथा हाई परफॉर्मेंस कोच श्री लकी खान सर को जाता है, जिनके मार्गदर्शन और प्रशिक्षण से यह उपलब्धि संभव हो सकी।
