बीजेपी नेता सुरेश पिंगले पर 3.50 करोड़ की जालसाजी का मामला दर्ज

Peptech Time
21 दिसंबर 2025, 11:07 am IST
Peptech Time21 दिसंबर 2025, 11:07 am IST
Advertisement
इंदौर के बीजेपी नेता एवं गो सेवा भारती संस्था के अध्यक्ष सुरेश पिंगले के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने 3 करोड़ 50 लाख रुपए की जालसाजी के मामले में एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश के बाद की गई है।
मामला भोपाल-रायसेन रोड स्थित एक नामी लॉजिस्टिक कंपनी के गुम चेक के जरिए फर्जी भुगतान के प्रयास से जुड़ा है। शिकायतकर्ता रमन अरोरा के अनुसार, कंपनी का एक चेक गुम हो गया था, जिसे सुरेश पिंगले द्वारा कथित रूप से फर्जी दस्तावेजों और एग्रीमेंट के आधार पर 3.50 करोड़ रुपए निकालने के लिए पेश किया गया।
जांच में नरेश नरवानी और शरद दुबे की भूमिका भी सामने आई है, जिनकी जांच की जा रही है। क्राइम ब्रांच ने बताया कि दस्तावेजों और हस्ताक्षरों की फॉरेंसिक जांच कराई गई है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
