Saturday, December 20, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
मध्य प्रदेशभोपालआईएएस सर्विस मीट में बोट रेस और कुकिंग कॉम्पिटिशन का रंग

आईएएस सर्विस मीट में बोट रेस और कुकिंग कॉम्पिटिशन का रंग

Post Media

Boat Ride

News Logo
Unknown Author
20 दिसंबर 2025, 07:03 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

भोपाल। आईएएस सर्विस मीट के दूसरे दिन शनिवार को बोट क्लब में बड़ा तालाब पर बोट रेस का रोमांचक आयोजन हुआ। रेड, ब्लू, ग्रीन और यलो – चार हाउस की टीमें कड़ाके की ठंड में भी उत्साह से लबरेज नजर आईं। अधिकारी, उनकी पत्नियां और बच्चे सभी ने मिलकर रेस में हिस्सा लिया।


200 मीटर की इस रेस में हर टीम में तीन वयस्क पुरुष, एक अनुभवी खिलाड़ी, एक महिला और एक बच्चा शामिल था। साथ ही चार सपोर्ट मेंबर, एक गाइड और एक ड्रमर भी टीम का हिस्सा थे। डीजे की धुनें और गीत-संगीत ने माहौल को और जीवंत बना दिया। लहरों के बीच चप्पू चलाते अधिकारी और उनके परिजन पूरी ताकत से जुटे रहे।


सुबह की बोट रेस के बाद अधिकारी अरेरा क्लब पहुंचे, जहां दिनभर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं चलीं। शाम को चारों हाउस के बीच कुकिंग कॉम्पिटिशन हुआ। महिला और पुरुष आईएएस अधिकारी अपने परिजनों के साथ मिलकर अलग-अलग व्यंजन बनाते नजर आए। हर टीम ने अपनी रेसिपी से सबको लुभाने की कोशिश की।


यह सर्विस मीट सिर्फ खेल और मस्ती का नहीं, बल्कि अधिकारियों के बीच आपसी तालमेल और परिवारों के साथ क्वालिटी टाइम का भी मौका बना। सभी प्रतिभागी और आयोजक संतुष्ट नजर आए। कार्यक्रम का समापन हंसी-खुशी और थकान भरे चेहरों के साथ हुआ, लेकिन सबके मन में नई ऊर्जा थी। आईएएस सर्विस मीट ऐसे आयोजन से अधिकारियों को काम के दबाव से राहत मिलती है और टीम स्पिरिट मजबूत होती है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)