बिहार: राबड़ी आवास से सामान शिफ्ट होना शुरू, रात में निकाले गए पौधे और गार्डन सामग्री

Advertisement
बिहार में 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास से सामान की शिफ्टिंग शुरू हो गई है। गुरुवार देर रात 4 से 5 छोटी गाड़ियां सरकारी आवास पहुंचीं, जिनसे पौधे और गार्डन से जुड़ा सामान निकालकर पहले गोला रोड स्थित गौशाला ले जाया गया। वहां से इन्हें दूसरी जगह भेजा जाएगा। यह प्रक्रिया ऐसे समय में सामने आई है जब RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली में हैं और तेजस्वी यादव भी बाहर हैं। फिलहाल आरजेडी की ओर से आधिकारिक तौर पर शिफ्टिंग की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक सामान को महुआ बाग और आर्य समाज रोड स्थित आवासों पर चरणबद्ध तरीके से ले जाया जा रहा है।
दरअसल, एक महीने पहले 25 नवंबर को बिहार भवन निर्माण विभाग ने 20 साल बाद लालू परिवार को राबड़ी आवास खाली करने का नोटिस भेजा था। विभाग ने नेता प्रतिपक्ष के लिए हार्डिंग रोड पर आवास संख्या 39 अलॉट होने की जानकारी दी थी। नोटिस के बाद से ही परिवार में हलचल बढ़ गई थी। 15 नवंबर को लालू को किडनी देने वाली बेटी रोहिणी ने रोते हुए राबड़ी आवास छोड़ दिया था, जिसके बाद तीन और बेटियां भी वहां से चली गईं। इस बंगले का लालू परिवार के लिए भावनात्मक महत्व रहा है, क्योंकि 1997 में चारा घोटाला मामले में लालू के जेल जाने के बाद राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया गया था और 2005 से यह आवास उनके नाम पर अलॉट रहा।
