फरवरी 2026 में संभावित हैं भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव

Peptech Time
21 दिसंबर 2025, 11:18 am IST
Peptech Time21 दिसंबर 2025, 11:18 am IST
Advertisement
भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (बीसीसीआई) के चुनाव फरवरी 2026 में संभावित हैं, जिसकी प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी। चुनाव अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी और पर्यवेक्षक डॉ. पीसी कोठारी द्वारा अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही चुनाव कार्यक्रम लागू होगा, जबकि मतदान फरवरी के पहले सप्ताह में कराए जाने की संभावना है। चैंबर कार्यालय में हुई बैठक में तिवारी को निर्वाचन अधिकारी तथा डॉ. कोठारी और सीए वैभव जैन को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। वर्तमान में चैंबर में कुल 2224 मतदाता हैं। कार्यकारी अध्यक्ष आकाश गोयल के अनुसार, बीते कार्यकाल में 171 नए सदस्य जुड़े और चैंबर के पास कुल 1 करोड़ 9 लाख रुपये से अधिक की राशि उपलब्ध है।
