Sunday, December 28, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
देशछतरपुरगरीब मजदूर को बेटी की शादी के लिए बागेश्वर महाराज ने दिया बड़ा दान...!

गरीब मजदूर को बेटी की शादी के लिए बागेश्वर महाराज ने दिया बड़ा दान...!

Post Media

Bageshwar Maharaj with Poor Man

News Logo
Peptech Time
28 दिसंबर 2025, 09:13 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

छत्तीसगढ़ में ​​​भिलाई शहर के जयंती स्टेडियम में चल रही बागेश्वर महाराज की श्री हनुमान कथा के तीसरे दिन, दिव्य दरबार में एक ऐसा भावुक दृश्य देखने को मिला, जिसने हर आंख को नम कर दिया।


दरअसल बागेश्वर महाराज श्रद्धालुओं को उनकी समस्याओं का समाधान बता रहे थे, इसी दौरान सफेद साफा पहने एक गरीब व्य​क्ति आग्रहित साहू को उन्होंने मंच पर बुलाया और इसके बाद आग्रहित साहू ने मंच पर जाकर अपनी मेहनत की कमाई, बागेश्वर धाम पर बन रहे कैंसर अस्पताल के लिए अर्पित कर दी। जब बागेश्वर महाराज ने उसकी पारिवारिक स्थिति की जानकारी ली, तो उसने बताया कि बागेश्वर धाम से जुड़ने के बाद उनके जीवन में खुशहाली आई है, वह वर्षों से धाम से जुड़ा है। आग्रहित साहू का समर्पण देखकर, महाराज भी करुणामय हो गए और इसके बाद जो जो हुआ, वह देखने लायक था। दरअसल बातचीत के दौरान आग्रहित ने बागेश्वर महाराज को बताया कि जल्द ही उसकी बेटी की शादी होने वाली है, जिसके लिए बागेश्वर महाराज ने मंच पर नोटों की एक गड्डी उसे भेंट कर दी और इस रा​शि को अपनी ओर से बेटी के लिए उपहार बताया। यह नजारा देखकर कई श्रद्धालु भावविभोर हो गए और पूरा पंडाल तालियों और जयकारों से गूंज उठा।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)