Wednesday, December 10, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
देशएमिरेट्स के विमान के इंजन में खराबी, रनवे पर ही रोका गया विमान, बड़ा हादसा टला

एमिरेट्स के विमान के इंजन में खराबी, रनवे पर ही रोका गया विमान, बड़ा हादसा टला

Post Media
News Logo
Peptech Time
9 दिसंबर 2025, 10:42 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एमिरेट्स एयरलाइन की चेन्नई से दुबई जाने वाली उड़ान मंगलवार को विमान में तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दी गयी।

एमिरेट्स एयरलाइन की उड़ान संख्या ईके-543 एयरबस ए-321, प्रति दिन की भांति सुबह 3:50 बजे 296 लोगों के साथ चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई के लिए प्रस्थान करने वाली थी तभी रनवे पर तकनीकी खराबी का पता चला। जानकारी के अनुसार विमान जैसे ही रनवे पर उड़ान भरने के लिए दौड़ना शुरू किया, पायलट ने विमान में तकनीकी खराबी का पता लगा जिससे बड़ा हादसा होने की संभावना हो सकती थी। पायलट ने रनवे पर ही विमान को रोक दिया। इस बारे में तुरंत चेन्नई एयरपोर्ट कंट्रोल रूम अधिकारियों को सूचित किया गया और टोइंग करके विमान को पार्किंग बे लाया गया। इस विमान में 284 यात्री और 12 विमान कर्मचारी, कुल 296 लोग थे। बाद में विमान में बैठे सभी यात्री उतार दिए गए और बसों के जरिए उन्हें चेन्नई के विभिन्न होटलों में ठहराया गया।

जानकारी के अनुसार हवाई अड्डे पर मौजूद इंजीनियरों ने विमान की खराबी को दूर करने के लिए प्रयास किये लेकिन खराबी जटिल होने के कारण बाद में उड़ान को स्थगित कर दिया गया। एयरलाइन ने बाद में आधिकारिक जानकारी में बताया कि परिचालन कारणों से इस उड़ान के कार्यक्रम को पुनर्निधारित किया गया है और अब यह 10 दिसंबर को ईके-8543 के रूप में संचालित होगी। ग्राहकों को उनके अंतिम गंतव्य तक पहुंचाने के लिए फिर से बुकिंग की जा रही है और उन्हें जल्द ही अद्यतन यात्रा कार्यक्रम भेजा जाएगा। हालांकि एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि विमान की मरम्मत का काम लगातार जारी है और पूरी तरह से ठीक होने के बाद विमान कल (10 दिसंबर) तड़के 1:30 बजे चेन्नई से उड़ान भरेगा।

पिछले कुछ दिनों में चेन्नई हवाईअड्डे पर कई उड़ानें रद्द हुईं हैं और कई उड़ानों में देरी की स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा, इंडिगो एयरलाइंस की समस्या के कारण भी यात्री काफी परेशान हो रहे हैं। इस वजह से हवाई किरायो मेंं तेजी से वृद्धि हुई है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)