Sunday, January 4, 2026

LOGO

BREAKING NEWS
मध्य प्रदेशदमोहबटियागढ़–बक्सवाहा मार्ग की ‘छोटी चढ़ाई’ पर फिर हादसा, शिमला मिर्च से भरा ट्रक पलटा

बटियागढ़–बक्सवाहा मार्ग की ‘छोटी चढ़ाई’ पर फिर हादसा, शिमला मिर्च से भरा ट्रक पलटा

Post Media
News Logo
Peptech Time
4 जनवरी 2026, 09:00 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

बटियागढ़ थाना क्षेत्र के बटियागढ़–बक्सवाहा मार्ग पर स्थित ‘छोटी चढ़ाई’ के नाम से विख्यात स्थान पर एक बार फिर सड़क हादसा हो गया। शिवपुरी से जबलपुर शिमला मिर्च लेकर जा रहा ट्रक नन्नी चढ़ाई पर साइड क्रॉसिंग के दौरान अनियंत्रित हो गया और तीन पलटी मारकर सड़क किनारे पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं।


स्थानीय लोगों के अनुसार यह मार्ग लंबे समय से दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात है। आए दिन यहां ट्रक चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं। कुछ दिन पहले इसी मार्ग पर केवलारी पुलिया के पास हुई दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी। उस समय प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके का मुआयना कर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस विकल्प तैयार करने की बात कही थी, लेकिन वह प्रक्रिया कागजों तक ही सीमित रह गई।


बताया जा रहा है कि साल भर में इस मार्ग पर 50 से अधिक ट्रक हादसों का शिकार हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है। इसके बावजूद हालात में कोई ठोस सुधार नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरटीओ विभाग और एमपीआरडीसी विभाग केवल दुर्घटना के बाद औपचारिक खानापूर्ति करते हैं और घटनास्थल पर नाममात्र की कार्रवाई कर वापस लौट जाते हैं।


लगातार हो रहे हादसों के चलते इस मार्ग पर स्थायी समाधान की मांग फिर से तेज हो गई है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)