प्रेस क्लब में प्रशासन का विजन-2026 संवाद, विकास के एजेंडे पर खुलकर चर्चा

Advertisement
छिंदवाड़ा, जीशान शेख़। विकास की दिशा किसी एक बड़ी योजना से तय नहीं होती, बल्कि लगातार किए गए छोटे-छोटे नवाचार ही लंबे समय में मील के पत्थर साबित होते हैं। यह बात कलेक्टर हरेंद्र नारायण ने प्रेस क्लब छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में कही। खजरी रोड स्थित प्रेस क्लब भवन में हुए इस संवादात्मक आयोजन में कलेक्टर के साथ जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विजन-2026 के अंतर्गत जिले की प्रशासनिक प्राथमिकताओं, जन-अपेक्षाओं और आगामी नवाचारों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा दोनों अधिकारियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया, जिसके बाद पत्रकारों से सीधा संवाद हुआ।
स्वास्थ्य सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता
कलेक्टर हरेंद्र नारायण ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं किसी भी जिले के विकास की बुनियाद होती हैं। उन्होंने बताया कि जिले की चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए निरंतर निरीक्षण, संसाधनों की उपलब्धता और जवाबदेही तय करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रशासन का लक्ष्य है कि आम नागरिक को समय पर और गुणवत्तापूर्ण उपचार मिले।
स्वच्छता, अतिक्रमण और शहर सौंदर्यीकरण पर फोकस
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि स्वच्छता और अतिक्रमण हटाना केवल प्रशासनिक कार्रवाई नहीं, बल्कि नागरिक जीवन की गुणवत्ता से जुड़ा विषय है। वर्ष 2026 तक शहर को सुव्यवस्थित, स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए चरणबद्ध कार्ययोजना पर काम किया जाएगा।
पर्यटन से बढ़ेगा रोजगार और पहचान
जिले की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए कलेक्टर श्री नारायण ने पर्यटन को आर्थिक और सामाजिक विकास का मजबूत माध्यम बताया। उन्होंने होम-स्टे योजनाओं और नए पर्यटन स्थलों का उल्लेख करते हुए कहा कि देवगढ़ में 31 दिसंबर से देवगढ़ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिससे पर्यटन के साथ स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।
2026 में दिखेगा शहर सुधार का असर
पत्रकारों द्वारा यातायात अव्यवस्था, अतिक्रमण और अवैध होर्डिंग्स जैसे मुद्दों पर दिए गए सुझावों पर कलेक्टर ने भरोसा दिलाया कि वर्ष 2026 शहर सुधार के लिहाज से निर्णायक वर्ष होगा और इन समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
नवाचार कभी छोटे नहीं होते : सीईओ
जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार ने कहा कि नवाचार का आकार नहीं, उसका प्रभाव मायने रखता है। उन्होंने ‘वॉश ऑन व्हील’ का उदाहरण देते हुए बताया कि दो लोगों से शुरू हुई यह पहल आज पूरे प्रदेश में लागू है और इससे ढाई हजार से अधिक लोग जुड़ चुके हैं।
ये रहे कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से अजय द्विवेदी, दिनेश लिखितकर, जगदीश पवार, राजेश सनोडिया, श्याम साहू, पवन शर्मा, नीरज चौहान, शक्ति दुबे, अंशुल जैन, अमित द्विवेदी, ब्रजेश मालवी, मनोज मालवी, संजय मालवी, दिनेश वंदेवार, राजेश दीक्षित, अजय ब्रह्मवंशी, अभिषेक श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, सचिन पांडे, भरत चांडक, शाश्वत शर्मा, भोजराज रघुवंशी, सोहन विश्वकर्मा, संतोष सिंगोतिया, जिशान शेख, निक्की सोनी, कलीम खान, बबलू खान ,सईदू खान एवं संतोष बातरी शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन आशीष मिश्रा ने किया, जबकि मंच संचालन आफाक कुरैशी ने किया। कार्यक्रम उपरांत कलेक्टर एवं सीईओ ने सभी पत्रकारों के साथ सहभोज किया।
