कड़ाके की ठंड में प्रशासन की संवेदनशीलता
winter day tikamgarh
Advertisement
मोहसिन अहमद
टीकमगढ़ कलेक्टर ने रैन बसेरे का किया औचक निरीक्षण
टीकमगढ़। भीषण ठंड के बीच जमीनी स्तर पर हालातों की पड़ताल करने वाला प्रशासन ही जनता का असली हितैषी होता है। टीकमगढ़ जिले में ऐसी ही मिसाल देखने को मिली, जब कलेक्टर विवेक कुमार श्रोत्रिय ने न्यू बस स्टैंड स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने रैन बसेरे में ठहरे लोगों से सीधा संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ठंड के इस कठिन दौर में प्रशासन की यह पहल जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बस स्टैंड परिसर और शासकीय चिकित्सालय में मरीजों के परिजनों के लिए की गई अलाव की व्यवस्था का भी अवलोकन किया। उन्होंने ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की जनता से अपील की।
शासन के निर्देशानुसार न्यू बस स्टैंड पर 25 सीटर पुरुष और 25 सीटर महिला रैन बसेरा नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया है, जिससे सर्द रातों में निराश्रितों को सुरक्षित आश्रय मिल रहा है। इस मौके पर नगर पालिका टीकमगढ़ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल सिंह भदौरिया, जाहिद पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
