महाविद्यालय की अनियमितताओं के विरोध में एबीवीपी का धरना, छात्रों ने किया चक्का जाम

Advertisement
अमरपाटन।
शासकीय महाविद्यालय अमरपाटन में व्याप्त अनियमितताओं और बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान नाराज छात्रों ने सतना रोड पर सड़क पर बैठकर चक्का जाम भी किया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा।
प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं का आरोप है कि महाविद्यालय में लगातार शैक्षणिक और प्रशासनिक अनियमितताएं सामने आ रही हैं। उनका कहना है कि परीक्षा परिणाम लगातार खराब आ रहे हैं, छात्राओं के लिए गर्ल्स कॉमन रूम में सेनेटरी मशीन नहीं लगाई गई है और पीने के लिए स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था भी नहीं है। इसके अलावा महाविद्यालय परिसर में लगे सुरक्षा कैमरे बंद पड़े हैं, बाथरूम की साफ-सफाई की व्यवस्था दयनीय है।
छात्रों ने यह भी बताया कि महाविद्यालय में प्रयोगशाला की पर्याप्त सुविधा नहीं है और कंप्यूटर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के उपयोग हेतु कंप्यूटर भी चालू हालत में नहीं हैं। वहीं खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि उन्हें आवश्यक सुविधाएं नहीं मिल रही हैं और एक प्रोफेसर द्वारा खिलाड़ियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है।
एबीवीपी के छात्रों का कहना है कि इससे पहले भी इन समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया था, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकाला गया। इसी के चलते आज छात्र-छात्राएं सड़क पर उतरने को मजबूर हुए।
चक्का जाम की सूचना पर तहसीलदार आर.डी. साकेत मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाइश दी, जिसके बाद चक्का जाम समाप्त कराया गया। इसके पश्चात एबीवीपी के छात्र-छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
छात्र संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
