नई दिल्ली। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर हाफिज अब्दुल रउफ का भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो हालांकि नवंबर का बताया जा रहा है।
वीडियो में रउफ ने आतंकी हाफिज सईद के साले मक्की का हवाला देते हुए कहा, "मक्की साहब कहते थे, हम एक दिन दिल्ली को दुल्हन बनाएंगे और ये होकर रहेगा। गजवा-ए-हिंद होकर रहेगा। हम एक दिन ये निजाम बदल देंगे और इस मुल्क में शरिया की हुकूमत लेकर आएंगे। हम जीती हुई कौम हैं।"
रउफ ने इस दौरान यह भी दावा किया कि भारतीय वायुसेना पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में घुसने की हिम्मत नहीं करेगी। उसने पाकिस्तान को इस्लामी देशों में इकलौती परमाणु शक्ति बताया। साथ ही, रउफ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत अगले 50 साल तक पाकिस्तान पर हमला करने की हिम्मत नहीं करेगा। गौरतलब है कि हाफिज अब्दुल रउफ, मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी सहयोगी है और उस पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा रखा है।

