टीआई आत्महत्या काण्ड की मुख्य आरोपी आशी राजा को जमानत

दिवंगत थाना प्रभारी अरविंद कुजूर और उनकी कथित प्रेमिका आशी राजा
Advertisement
छतरपुर। बहुचर्चित सिटी कोतवाली थाना प्रभारी टीआई अरविंद कुजूर आत्महत्या प्रकरण में लंबे समय से जेल में बंद मुख्य आरोपी आशी राजा उर्फ शिवांगी सिंह परमार को आखिरकार राहत मिल गई है। जबलपुर उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति राजेंद्र कुमार बानी की अदालत ने आशी राजा की जमानत मंजूर कर दी।
करीब 9 महीनों से न्यायिक हिरासत में रहने के बाद आशी राजा को यह राहत मिली है।
इस मामले के अन्य आरोपी सोनू राजा को पूर्व में ही जमानत मिल चुकी है। गौरतलब है कि टीआई अरविंद कुजूर ने कुछ माह पूर्व अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद पुलिस की जांच में आशी राजा सहित अन्य आरोपियों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया था। हाईकोर्ट द्वारा जमानत मिलने के बाद अब मामले की अगली सुनवाई और न्यायिक प्रक्रिया पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
