लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही युवती ने फांसी लगाकर दी जान

Advertisement
इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही एक युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। युवती को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है।
मृतका की पहचान जागृति निवासी देवास के रूप में हुई है, जो उज्जैन के एमआईटी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी और पूर्व में राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रह चुकी है। वह पिछले एक सप्ताह से इंदौर में अपने मित्र हर्ष के साथ रह रही थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे और उनके बीच अक्सर विवाद होता था। घटना के दिन भी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। युवती को अस्पताल पहुंचाने वाला युवक हर्ष ही था, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
युवती के परिजनों ने मामले पर संदेह जताते हुए कहा कि उन्हें इंदौर आने की जानकारी नहीं थी। घटना के बाद कुछ संगठनों द्वारा अस्पताल पहुंचकर न्यायिक जांच की मांग भी की गई है। पुलिस उस कमरे की भी बारीकी से जांच कर रही है, जहां युवती ने आत्मघाती कदम उठाया। जांच पूरी होने के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।


