Saturday, December 27, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
मध्य प्रदेशसतना652.54 करोड़ से बदलेगी सतना की तस्वीर, मुख्यमंत्री ने दी सौगात

652.54 करोड़ से बदलेगी सतना की तस्वीर, मुख्यमंत्री ने दी सौगात

Post Media

CM Mohan Yadav With Satna City

News Logo
Peptech Time
27 दिसंबर 2025, 09:04 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

सतना, अंबिका केसरी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर सतना पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने नवीन अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) परिसर में आयोजित विशाल आमजन सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने सतना जिले को कुल 652.54 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास कार्यों की सौगात दी, जिसमें लोकार्पण एवं भूमि पूजन दोनों शामिल हैं।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 31.15 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार आधुनिक अंतरराज्यीय बस स्टैंड का विधिवत लोकार्पण किया। यह बस स्टैंड यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगा और सतना को परिवहन के क्षेत्र में नई पहचान देगा। इसके साथ ही 8.49 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित स्टेडियम का भी लोकार्पण किया गया, जिससे जिले के युवाओं और खिलाड़ियों को खेल गतिविधियों के लिए बेहतर मंच मिलेगा।


कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सतना मेडिकल कॉलेज में 383 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 650 बिस्तर वाले अत्याधुनिक अस्पताल का भूमि पूजन किया। यह अस्पताल क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती देगा और आसपास के जिलों के मरीजों को भी लाभ पहुंचाएगा। इसके अलावा 1.68 करोड़ रुपये की लागत के अन्य विकास कार्यों का भी भूमि पूजन किया गया।


आमजन सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सतना के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं खेल सुविधाओं को लगातार सशक्त किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)