रायपुर पहुंचे बाबा बागेश्वर, कैबिनेट मंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने की अगवानी

रायपुर में जनता के बीच बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर का काफिला
Advertisement
रायपुर। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर महाराज) छत्तीसगढ़ के 5 दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे। हवाई अड्डे के स्टेट हेंगर पर कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे ने ढोल-नगाड़ों और पुष्प वर्षा के साथ उनका स्वागत किया। हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
महाराज जी आज से दुर्ग-भिलाई में 'मिनी इंडिया' के नाम से प्रसिद्ध क्षेत्र में हनुमान चालीसा की चौपाइयों पर आधारित हनुमंत कथा सुनाएंगे। कथा की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कथा शुरू होने से पहले भव्य दिव्य कलश यात्रा निकाली गई। पत्रकारों से बातचीत में महाराज जी ने हिंदू एकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा – “भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति नहीं देखनी है तो यही सही समय है। अगर आज हिंदू एकजुट नहीं हुए तो भारत और छत्तीसगढ़ के चौराहों पर भी वैसा ही दृश्य दिखेगा जैसा बांग्लादेश में हुआ।”
कांकेर मामले पर उन्होंने कहा कि जो हुआ, वह अच्छा नहीं हुआ। हिंदू संगठनों ने एकजुटता दिखाई, 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद किया – इसके लिए सभी हिंदुओं को धन्यवाद और साधुवाद। पूरे छत्तीसगढ़ में शांति और उन्नति हो, भारत विश्व गुरु बने। जब तक भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन जाता, हम यात्राएं करते रहेंगे। छत्तीसगढ़ की यह यात्रा उधार है। 5 दिवसीय कथा में एक दिन दिव्य दरबार भी लगेगा। संभावना है कि धर्म परिवर्तन कर चुके कुछ लोगों की सनातन धर्म में घर वापसी कराई जाए।
