बिछुआ में टाइगर का आतंक...!

Advertisement
छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ विकासखंड में जंगली जानवरों खासकर टाइगर का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला बिछुआ थाना क्षेत्र के ग्राम गुमतरा का है, जहां सोमवार देर रात खेत में सिंचाई करने जा रहे एक किसान पर टाइगर ने हमला कर उसकी जान ले ली। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गुमतरा निवासी किसान राजकुमार कहार उम्र लगभग 45 वर्ष सोमवार रात करीब 10 बजे अपने घर से गेहूं की फसल में पानी देने निकले थे। उनका खेत वन परिक्षेत्र के बफर जोन से लगा हुआ है। खेत की ओर जाते समय झाड़ियों में छिपे टाइगर ने अचानक उन पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान खेत के पास उनका शव मिला, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। प्रारंभिक जांच में टाइगर के हमले से मौत की पुष्टि हुई है।
गौरतलब है कि करीब 15 दिन पहले भी बिछुआ क्षेत्र के ग्राम किसनपुर में टाइगर के हमले से एक किसान की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से ग्रामीणों में भय के साथ-साथ आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है। किसानों और ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, बफर जोन से लगे गांवों में सुरक्षा के ठोस इंतजाम करने और लोगों की जान बचाने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।
