बक्सवाहा में स्टोन क्रेशर बने ग्रामीणों के लिए अभिशाप
छतरपुर जिले के बक्सवाहा थाना क्षेत्र के ग्राम जुझारपुरा में संचालित छाबड़ा स्टोन क्रेशर सहित अन्य क्रेशर नियमों की अनदेखी कर चलाए जा रहे हैं।
क्रेशरों से उड़ने वाली धूल से पूरा गांव ढका रहता है, जिससे गेहूं, चना व सब्जियों की फसलें प्रभावित हो रही हैं।
किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है और ग्रामीणों को सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बना हुआ है।
क्रेशर के पास सड़क पर 20–30 मीटर तक भी दिखाई नहीं देता, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है।
दिसंबर माह में खराब विजिबिलिटी के कारण एक युवक की मौत भी हो चुकी है।
तहसीलदार भरत पांडेय ने नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

