सतना की पीएम आवास कॉलोनी में सीवर जाम, हो सकता है हादसा...?

Advertisement
सतना, अंबिका केसरी। पीएम आवास कॉलोनी उतैली में मूलभूत सुविधाओं की बदहाली एक बार फिर सामने आई है। कॉलोनी के ई-75 और ई-82 ब्लॉक में सीवर लाइन जाम होने के कारण गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। जाम सीवर का गंदा पानी और मलबा आसपास फैल गया है, जिससे उसी क्षेत्र से गुजर रही पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन मलबे और दूषित पानी में डूबी हुई है।
इससे पेयजल लाइन में लीकेज और दूषित पानी मिलने का खतरा बढ़ गया है, जो इंदौर में सामने आए जलजनित संक्रमण जैसी गंभीर समस्या को जन्म दे सकता है। स्थानीय रहवासियों का कहना है कि लंबे समय से सीवर की नियमित सफाई नहीं कराई जा रही है। परिणामस्वरूप सीवर ओवरफ्लो होकर सड़कों और घरों के आसपास फैल रहा है। दुर्गंध के कारण लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है, वहीं मच्छरों और बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।
बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। कॉलोनी निवासी हरिओम पांडेय व शरद गौतम ने इस गंभीर समस्या को लेकर जिला प्रशासन की जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि यदि समय रहते सीवर लाइन की सफाई और पेयजल पाइप लाइन की जांच नहीं कराई गई तो किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। रहवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल सीवर सफाई कराई जाए, पेयजल लाइन की मरम्मत और लीकेज जांच की जाए तथा भविष्य में नियमित निगरानी की व्यवस्था की जाए, ताकि कॉलोनीवासियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके।

