राजनगर ग्राम पंचायत धवाड बनी आदर्श ग्राम पंचायत

Advertisement
धवाड जिले की राजनगर ग्राम पंचायत धवाड में जिला पंचायत सीईओ नमः शिवाय अरजरिया और जनपद पंचायत सीईओ राकेश शुक्ला ने भ्रमण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने पंचायत में किए गए विकास और जनहितकारी कार्यों का निरीक्षण किया और इसे आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में सराहा।
अधिकारियों ने कहा कि ग्राम पंचायत धवाड में शासकीय योजनाओं का सही और प्रभावी क्रियान्वयन किया गया है। बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था और ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी से पंचायत ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं, जो अन्य ग्राम पंचायतों के लिए प्रेरणास्रोत बन रही हैं।
भ्रमण के दौरान स्वच्छता व्यवस्था, बुनियादी सुविधाएं, पंचायत की कार्यप्रणाली और विकास कार्यों की गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों ने संतोष जताया। उन्होंने कहा कि धवाड ग्राम पंचायत विकास के क्षेत्र में एक मॉडल के रूप में उभर रही है, जिससे आसपास की पंचायतों को सीख लेने की जरूरत है।
अधिकारियों ने पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मचारियों को इसी तरह निरंतर जनहित में कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी चक्रेश जैन, सरपंच नारायणदास तिवारी, सचिव संजय मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
