पीएम मोदी ने यूएई राष्ट्रपति को भेंट किया गुजरात की शाही नक्काशीदार झूला

Advertisement
दो दिन पहले संयुक्त अरब अमीरात (यूईए) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान कुछ घंटों के लिए भारत दौरे पर आए थे| नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूईए के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का ना सिर्फ बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया, बल्कि गुजराती संस्कृति का एक शानदार उपहार भी भी दिया| पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति को एक शाही नक्काशीदार लकड़ी का झूला उपहार में दिया। यह उपहार है गुजरात का एक खूबसूरत नक्काशीदार लकड़ी का झूला है, जो गुजरात के कई परिवारों के घरों का अभिन्न हिस्सा माना जाता है। इस झूले को हाथ से बनाया गया है और इसमें फूलों एवं पारपंरिक डिजाइनों को बारीकी से तराशा गया है, जिसमें गुजराती हस्तशिल्प की शानदार कलाकारी नजर आती है। गुजराती संस्कृति में झूला घनिष्ठता, आपसी संवाद और पीढ़ियों के बीच जुड़ाव का प्रतीक है। यह उपहार यूएई द्वारा 2026 को ‘ईयर ऑफ फैमिली’ घोषित किए जाने के संदर्भ में भी खास मायने रखता है।
