टीकमगढ़ में भीषण आगजनी, महिला गंभीर रूप से झुलसी

आगजनी में झुलसी महिला को अस्पताल ले जाने के दौरान खड़ी एंबुलेंस
Peptech Time
6 दिसंबर 2025, 08:29 am IST
Peptech Time6 दिसंबर 2025, 08:29 am IST
Advertisement
टीकमगढ़ (जतारा )। जतारा के वार्ड नंबर 2 में संतोष साहू के मकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।घर में मौजूद संतोष की पत्नी रानी साहू बुरी तरह झुलस गईं।
उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पहले जतारा अस्पताल और फिर तुरंत टीकमगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
