Saturday, December 6, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
देशबाबरी विध्वंस की बरसी पर ममता ने दिया एकता का संदेश

बाबरी विध्वंस की बरसी पर ममता ने दिया एकता का संदेश

Post Media

File Photo

News Logo
Peptech Time
6 दिसंबर 2025, 07:29 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

कोलकाता। बाबरी विध्वंस की बरसी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एकता का संदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने इशारे इशारे में दक्षिणपंथी राजनीतिक दलों पर भी हमला बोला।

उन्होंने शनिवार को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि कुछ राजनीतिक दल जानबूझकर अशांति पैदा करना चाहते हैं, लेकिन इस प्रयास के खिलाफ लड़ाई लगातार जारी रहेगी।

मुख्यमंत्री ने संदेश की शुरुआत में सभी को संहति (एकता) दिवस और संप्रीति दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा कि बंगाल की संस्कृति हमेशा मिलजुल कर रहने और भाईचारे की रही है, इसलिए किसी भी तरह की विभाजनकारी राजनीति को राज्य स्वीकार नहीं करेगा। उनके अनुसार सरकार की जिम्मेदारी है कि लोगों को सुरक्षित माहौल मिले और सामाजिक एकता बनी रहे।

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अफवाहों और आपसी अविश्वास को बढ़ावा देने वाली ताकतों को राज्य के लोग कभी सफलता नहीं पाने देंगे। ममता का कहना है कि बंगाल विविधता में एकता का प्रतीक है और इसी विरासत को बचाए रखने के लिए सभी को साथ खड़ा रहना होगा।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)