जब तक कमीशन नहीं तब तक शहर की 47 दुकानों में नहीं बंटेगा राशन

Advertisement
शहर में गरीब परिवारों को सस्ती दर पर राशन का वितरण करने वाली दुकानों के विक्रेता फिलहाल भड़के हुए हैं। पिछले सात माह से कमीशन का भुगतान नहीं किए जाने से नाराज 47 दुकानों के संचालकों ने कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन देकर अल्टीमेटम दिया है कि यदि उन्हें कमीशन का भुगतान नहीं किया गया तो वह दिसंबर माह के राशन का वितरण नहीं करेंगे। आरोप है कि नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी दुकानदारों को परेशान करने की नीयत से भुगतान में देरी की जाती है। केन्द्र सरकार समय पर पूरी राशि नागरिक आपूर्ति निगम के खाते में भेज देती है,लेकिन यहां के अधिकारी तमाम तरह की बहाना बनाकर पैसा रोककर रखते हैं। बताया जाता है कि राशन विक्रेताओं को 90 पैसा प्रति किलो के हिसाब से कमीशन का भुगतान हर माह करने के निर्देश हैं। ऐसे में वितरण करने वाले विक्रेताओं को आवंटन और वितरण के आधार पर कमीशन दिया जाता है,जोकि सतना नगर की 47 दुकानों में पिछले सात माह से वितरित नहीं किया गया है। जून माह में एक साथ तीन माह का वितरण करने के बाद भी उन्हें सिर्फ एक महीने के वितरण का भुगतान किया गया, जिससे विक्रेताओं में नाराजगी है। कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे राशन विक्रेताओं के संबंध में डीएसओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि भुगतान नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा किया जाता है, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग केवल अनुसंशा कर सकता है। पूर्व में कमीशन भुगतान के लिए पत्र लिखा गया था, लेकिन अभी तक कोई कमीशन नहीं दिया गया ऐसे में पुन: डीओ लेटर जारी कर भुगतान कराने को कहा जाएगा। सेल्समैन राकेश गुप्ता ने बताया कि समस्या के निदान का समय सोमवार तक किए जाने को कहा गया है, लेकिन हम सोमवार तक कोई राशन नहीं बांटेंगे। यदि उसके बाद भी नहीं हुआ तब आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
