इंदौर में भीख मांगने वाला निकला करोड़ों की संपत्ति का मालिक

Advertisement
इंदौर के सराफा बाजार में वर्षों से भीख मांग रहा मांगीलाल असल में करोड़ों की संपत्ति का मालिक निकला। महिला एवं बाल विकास विभाग ने भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के तहत उसे रेस्क्यू किया, जिसके बाद यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ। प्रशासन ने मांगीलाल को उज्जैन के सेवाधाम आश्रम भेज दिया है और उसकी संपत्ति व बैंक खातों की जांच शुरू कर दी गई है।
जांच में सामने आया कि मांगीलाल शहर के अलग-अलग इलाकों में तीन पक्के मकानों का मालिक है, जिनमें भगत सिंह नगर का तीन मंजिला मकान भी शामिल है। उसके पास तीन ऑटो और एक डिजायर कार है, जिसे चलाने के लिए ड्राइवर रखा गया है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह भीख से मिली रकम को सराफा व्यापारियों को ब्याज पर उधार देता था।
प्रशासन के अनुसार, मांगीलाल प्रतिदिन 500 से 1000 रुपए तक की आमदनी कर रहा था। सूदखोरी और भिक्षावृत्ति को बढ़ावा देने के मामलों में उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि इंदौर को भिक्षुक मुक्त रखने के लिए दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी और आमजन से अपील की कि भिक्षा न दें।
