sdfghjklअव्यवस्था के बीच कार्यक्रम छोड़ लौटे दिग्गज फुटबॉलर, दर्शकों ने मैदान में फेंका बोतल-फाड़े बैनरअंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फुटबॉलर लियोनल मेसी के कोलकाता दौरे के दौरान शनिवार को उस समय भारी अव्यवस्था फैल गई, जब उनका बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम...14 साल बाद भारत लौटे लियोनेल मेसी, कोलकाता से की शुरुआतअर्जेंटीना को 2022 फीफा विश्व कप जिताने वाले कप्तान और आठ बार के बैलन डी’ओर विजेता लियोनेल मेसी एक बार फिर भारत की धरती पर लौट आए हैं। इंटर मियामी ने मेसी की अगुवाई में ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस फाइनल जीता, पहली बार एमएलएस कप के फाइनल में पहुंचीलियोनेल मेसी की कप्तानी में इंटर मियामी ने शनिवार को न्यूयॉर्क सिटी एफसी को 5-1 से हराकर पहली बार मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) कप के फाइनल में जगह बना जर्मनी और नीदरलैंड ने विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई किया, जर्मनी ने स्लोवाकिया को 6-0 से हरायाजर्मनी और नीदरलैंड ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए अगले साल अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में होने वाले फुटबॉल विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।सुपर कप: समिक मित्रा के गोल से चेन्नईयिन एफसी ने डेम्पो स्पोर्टिंग के खिलाफ मैच ड्रॉ करायाफ्रांसीसी फॉरवर्ड ह्यूगो एकिटिके अब लिवरपूल की ओर से खेलते हुए नजर आयेंगे
अव्यवस्था के बीच कार्यक्रम छोड़ लौटे दिग्गज फुटबॉलर, दर्शकों ने मैदान में फेंका बोतल-फाड़े बैनरअंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फुटबॉलर लियोनल मेसी के कोलकाता दौरे के दौरान शनिवार को उस समय भारी अव्यवस्था फैल गई, जब उनका बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम...
14 साल बाद भारत लौटे लियोनेल मेसी, कोलकाता से की शुरुआतअर्जेंटीना को 2022 फीफा विश्व कप जिताने वाले कप्तान और आठ बार के बैलन डी’ओर विजेता लियोनेल मेसी एक बार फिर भारत की धरती पर लौट आए हैं।
इंटर मियामी ने मेसी की अगुवाई में ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस फाइनल जीता, पहली बार एमएलएस कप के फाइनल में पहुंचीलियोनेल मेसी की कप्तानी में इंटर मियामी ने शनिवार को न्यूयॉर्क सिटी एफसी को 5-1 से हराकर पहली बार मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) कप के फाइनल में जगह बना
जर्मनी और नीदरलैंड ने विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई किया, जर्मनी ने स्लोवाकिया को 6-0 से हरायाजर्मनी और नीदरलैंड ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए अगले साल अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में होने वाले फुटबॉल विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।