टी-20 वर्ल्ड कप: बांग्लादेश भारत में खेलेगा या नहीं, 21 जनवरी को फैसला

Advertisement
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है। बांग्लादेश को अपने सभी लीग मुकाबले भारत में कोलकाता और मुंबई में खेलने हैं। इसी बीच यह साफ नहीं हो पाया है कि बांग्लादेश की टीम भारत आकर टूर्नामेंट खेलेगी या नहीं।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को 21 जनवरी तक यह स्पष्ट करने को कहा है कि वह टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा या नहीं और क्या उसकी टीम भारत आएगी। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, यह समय-सीमा शनिवार (17 जनवरी) को ढाका में हुई बैठक के दौरान तय की गई।
यह एक हफ्ते के भीतर ICC और BCB के बीच दूसरी बैठक थी। बैठक में BCB ने साफ किया कि वह टी-20 वर्ल्ड कप खेलना चाहता है, लेकिन भारत में नहीं। BCB का कहना है कि भारत में खेलने को लेकर टीम की सुरक्षा को लेकर चिंता है। इसी वजह से बोर्ड ने सुझाव दिया कि बांग्लादेश के मुकाबले टूर्नामेंट के को-होस्ट देश श्रीलंका में कराए जाएं।
हालांकि, ICC अपने फैसले पर अड़ा हुआ है। ICC ने स्पष्ट कर दिया है कि टूर्नामेंट का शेड्यूल नहीं बदला जाएगा और बांग्लादेश को ग्रुप C में ही अपने मुकाबले खेलने होंगे।
इनकार पर विकल्प तैयार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ICC अब अंतिम फैसला BCB पर छोड़ रही है। अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भारत आने से इनकार करता है तो उसकी जगह किसी अन्य टीम को टूर्नामेंट में शामिल किया जा सकता है। मौजूदा अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को मौका मिलने की संभावना सबसे ज्यादा बताई जा रही है।
अब सबकी निगाहें 21 जनवरी पर टिकी हैं, जब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यह तय करेगा कि वह भारत में टी-20 वर्ल्ड कप खेलेगा या टूर्नामेंट से बाहर रहेगा।
