क्या मंदसोर में बढ़ रहा है नाबालिगों के खिलाफ गंभीर अपराध?

Advertisement
मंदसोर जिले के शामगढ़ में नाबालिग युवती को जाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाने और उसे वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपये वसूलने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि रेहान और बाबू नामक दो युवकों ने पहले युवती से दोस्ती की, फिर भरोसा जीतकर उसका अश्लील वीडियो बनाया और बाद में वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपये की मांग की। दबाव में आई पीड़िता ने आरोपियों को 2 लाख रुपये नकद दे भी दिए, बावजूद इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। घटना से सदमे में आई नाबालिग पीड़िता देर रात परिजनों के साथ शामगढ़ नगर थाने पहुंची, जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की।
क्या पुलिस कार्रवाई से शांत होगा बढ़ता जनाक्रोश?
11 धाराओं में केस, पोक्सो एक्ट भी लागू, शहर में भारी पुलिस बल तैनात
वीडियो वायरल होने की सूचना मिलते ही नगर में आक्रोश फैल गया और देर रात बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर जमा होकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। भीड़ ने दोनों आरोपियों का जुलूस निकालने और उनके मकानों पर बुल्डोजर कार्रवाई की भी मांग की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एडिशनल एसपी और एसडीओपी मौके पर पहुंचे और शीघ्र व कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रेहान और बाबू के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित कुल 11 धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर, बढ़ते तनाव को देखते हुए शामगढ़ नगर में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। थाना चौराहा क्षेत्र में स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।
