Monday, January 19, 2026

LOGO

BREAKING NEWS
विदेशक्या अमेरिका ईरान में सैन्य कार्रवाई करेगा?

क्या अमेरिका ईरान में सैन्य कार्रवाई करेगा?

Post Media
News Logo
Peptech Time
19 जनवरी 2026, 10:05 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक खास मैसेज शेयर किया है, जिसने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल बढ़ा दी है। यह संदेश उनकी विदेश नीति की सोच को दिखाता है। ट्रंप के पोस्ट से इस बात की संभावना और ज्यादा बढ़ गई है कि क्या अमेरिका ईरान में सैन्य कार्रवाई करेगा? ट्रंप ने यह मैसेज के राजनीतिक विश्लेषक मार्क थीसन के एक बयान के रूप में शेयर किया। इस बयान कहा गया है, मुझे लगता है कि ट्रंप अपने कार्यकाल खत्म होने से पहले एक फ्री ईरान, फ्री हवाना और फ्री काराकास का दौरा करेंगे। हवाना क्यूबा की राजधानी है और कराकस वेनेजुएला की राजधानी है, जहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हाल ही अमेरिकी ने गिरफ्तार किया था।


एक इंटरव्यू में मार्क थीसन ने ट्रंप की विदेश नीति की जमकर तारीफ की और इसे नई तरह की कंज़र्वेटिव इंटरनेशनल लीडरशिप बताया। उनके मुताबिक ट्रंप प्रशासन मेगा फॉरेन पॉलिसी के तहत दुनिया के कई हिस्सों में अमेरिका की सैन्य और आर्थिक ताकत का खुलकर इस्तेमाल कर रहा है, खासकर ईरान और वेनेजुएला जैसे देशों में। थीसन ने यह भी कहा कि ट्रंप ऐसे इलाकों में दबाव बना रहे हैं, जहां पहले से राजनीतिक तनाव और अस्थिरता है। ट्रंप द्वारा इस बयान को शेयर करना यह संकेत देता है कि वह इन देशों में सत्ता परिवर्तन की सोच को लेकर गंभीर हैं।


विशेषज्ञ मानते हैं कि यह पोस्ट सिर्फ एक बयान नहीं है, बल्कि उन देशों के लिए एक कड़ा संदेश भी है, जहां अमेरिका लंबे समय से राजनीतिक बदलाव की बात करता रहा है। यह संदेश ऐसे समय आया है, जब ईरान में विरोध प्रदर्शन, वेनेजुएला में सत्ता संघर्ष और अमेरिका की सख्त नीति लगातार चर्चा में है। ईरान को लेकर ट्रंप लगातार कहते रहे हैं कि वह प्रदर्शनकारियों को रेस्क्यू में सैन्य कार्रवाई करेंगे।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)