Sunday, January 18, 2026

LOGO

BREAKING NEWS
मध्य प्रदेशछतरपुरधूप और ठंड की आंख-मिचौली से किसान चिंतित, कड़ाके की सर्दी

धूप और ठंड की आंख-मिचौली से किसान चिंतित, कड़ाके की सर्दी

Post Media
News Logo
Peptech Time
18 जनवरी 2026, 05:29 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

धूप और ठंड की आंख-मिचौली से किसान चिंतित

रात में कड़ाके की सर्दी, दिन में तीखी धूप

छतरपुर। बुंदेलखंड के इस जिले में मौसम ने एक बार फिर अपनी अनिश्चितता का रंग दिखाना शुरू कर दिया है। कुछ दिन पहले तक कड़ाके की ठंड और कोल्ड डे की स्थिति से परेशान छतरपुर अब तेज धूप और ठंडी हवाओं के बीच उलझा हुआ है। मौसम की इस आंख-मिचौली खेल ने आमजन के साथ-साथ किसानों की चिंता भी कई गुना बढ़ा दी है।

बीते सप्ताह तक नौगांव सहित आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया था। लोग धूप के लिए तरस रहे थे और ठंड का प्रकोप अपने चरम पर था। लेकिन जनवरी के दूसरे सप्ताह के अंत में अचानक मौसम ने करवट ली। दिन में सूरज के तेवर इतने तीखे हो गए कि धूप चुभने लगी, जबकि रात होते ही ठंडी हवाएं जोर पकड़ लेती हैं और ठिठुरन बढ़ा देती हैं।

इस असंतुलित मौसम का सबसे ज्यादा असर रबी फसलों पर पडऩे की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय किसानों का कहना है कि दिन और रात के तापमान में लगातार हो रहे इस बड़े उतार-चढ़ाव से गेहूं, चना और सरसों की फसलें प्रभावित हो सकती हैं। फसल में सिरका (फॉग) या अन्य रोग लगने का खतरा भी बढ़ गया है।

दूसरी ओर स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह बदलाव परेशानी का सबब बन रहा है। बुजुर्ग, छोटे बच्चे और पहले से बीमार लोग सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार की चपेट में आने लगे हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि दिन में गर्म धूप के कारण पसीना आता है और रात में ठंड से शरीर ठिठुर जाता है, जिससे शरीर को बार-बार तापमान के साथ तालमेल बिठाने में दिक्कत हो रही है।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक तापमान में यह उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। ऐसे में लोगों और किसानों से सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)