गोवा। गोवा के उत्तर जिले के अरपोरा गांव में शनिवार देर रात एक पॉपुलर नाइटक्लब में सिलेंडर ब्लास्ट से भयानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा क्लब धू-धू से जल उठा। करीब 12 बजे शुरू हुए इस हादसे में 23 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। मरने वालों में 4 पर्यटक, 14 स्टाफ मेंबर्स और 3 महिलाएं शामिल हैं, जबकि 7 की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
हादसा 'बर्च बाय रोमियो लेन' नामक नाइटक्लब में हुआ, जो पणजी से महज 25 किलोमीटर दूर है। यह क्लब पिछले साल ही खुला था और पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय था। पुलिस के मुताबिक, रसोई में गैस सिलेंडर फटने से आग लगी, जो तेजी से पूरे भवन में फैल गई। ज्यादातर मौतें दम घुटने से हुईं, जबकि 3 लोग जलने से जिंदगी की जंग हार गए। फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने में थोड़ी देरी हुई, लेकिन दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
घटना की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और स्थानीय विधायक माइकल लोबो तुरंत साइट पर पहुंचे। सावंत ने बताया कि शुरुआती जांच में फायर सेफ्टी नियमों का पालन न करने की पुष्टि हुई है। क्लब मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है और मालिक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। सीएम ने कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है। पूरी मजिस्ट्रियल जांच होगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने घायलों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करने का ऐलान भी किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए पीएमएनआरएफ से मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट में लिखा अरपोरा का यह हादसा बेहद दुखद है। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। गोवा सीएम प्रमोद सावंत से बात की, राज्य सरकार हर संभव मदद कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शोक संदेश जारी कर कहा कि स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में लगा है।
गोवा डीजीपी अलोक कुमार ने बताया कि क्लब में करीब 50 लोग मौजूद थे। आग की शुरुआत रसोई से हुई, लेकिन डांस फ्लोर तक पहुंच गई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा हमने जोरदार धमाका सुना, फिर धुआं भर गया। बाहर निकलना मुश्किल था। फॉरेंसिक टीम (एफएसएल) ने साइट का मुआयना किया और सिलेंडर ब्लास्ट की पुष्टि की। शुरुआती रिपोर्ट में क्लब के पास वैध फायर नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) नहीं था। कैलंगुट पंचायत ने सभी नाइटक्लब्स को नोटिस जारी करने का फैसला लिया है जिनके पास एनओसी नहीं, उनके लाइसेंस रद्द होंगे।
यह हादसा गोवा के पर्यटन सीजन के बीच आया है, जब राज्य में हजारों पर्यटक पहुंच रहे हैं। विपक्ष नेता राहुल गांधी ने इसे सुरक्षा और शासन की आपराधिक नाकामी बताया और पारदर्शी जांच की मांग की। स्थानीय लोग सदमे में हैं। एक पीड़ित के रिश्तेदार ने कहा मेरे भतीजे किचन स्टाफ थे। वे रोटी कमाने आए थे, जान गंवा बैठे।
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने हादसे के बाद ट्रैफिक और सुरक्षा बढ़ा दी है। अब सवाल यह है कि क्या इस घटना से नाइटक्लब्स में सेफ्टी मानकों पर अमल होगा या फिर यह एक और भूली हुई कहानी बन जाएगी। गोवा सरकार ने मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपना शुरू कर दिया है।

