विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर निकली कलश यात्रा

Advertisement
छतरपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर देशभर में हिंदू सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला मुख्यालय छतरपुर में भी विभिन्न बस्तियों में हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।आगामी 25 जनवरी को आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन के संबंध में बजरंग तरुण व्यवसाय शाखा, बजरंग नगर की ओर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
इस यात्रा में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, महिला एवं पुरुषों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच निकाली गई कलश यात्रा में घोड़ा-बग्गी भी आकर्षण का केंद्र रही। आज़ाद बस्ती क्षेत्र के हिंदू सम्मेलन का आयोजन श्रीराम वाटिका, दादा मैरिज हाउस, पन्ना रोड में रखा गया है। बाबा विश्वनाथ मंदिर से विगत रोज कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई श्रीराम वाटिका पहुंची। इस अवसर पर आयोजन स्थल का भूमि पूजन भी संपन्न हुआ।
