ट्रैक्टर टोचन प्रतियोगिता में विवाद, 15 से अधिक लोगों पर FIR

Advertisement
देवास — खातेगांव के अजनास उप मंडी प्रांगण में आयोजित एक अनधिकृत ट्रैक्टर टोचन प्रतियोगिता के दौरान दो पक्षों के बीच तेज विवाद हो गया, जो जल्द ही मारपीट में बदल गया। इस घटना के बाद प्रतियोगिता को बीच में ही स्थगित करना पड़ा और पुलिस ने बलवा की धाराओं में 15 से अधिक लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
घटना के दौरान सुरक्षा के सभी नियमों की खुलेआम अनदेखी की गई थी। बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के चल रही इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। विवाद तब बढ़ा जब देवला गांव निवासी 21 वर्षीय युवक मनीष जाट ने प्रतियोगिता देखने पहुंचे थे। पीड़ित मनीष जाट के अनुसार, वे तार फेंसिंग के बाहर खड़े थे, तभी आयोजन समिति के कुछ लोगों ने उन्हें जबरन अंदर खींच लिया और उन पर हमला कर दिया। मारपीट में मनीष जाट घायल हो गए।
इसके बाद मनीष जाट ने खातेगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। कन्नौद एसडीओपी आदित्य तिवारी ने बताया कि शाम करीब 4 बजे अजनास मंडी प्रांगण में बिना अनुमति ट्रैक्टर टोचन प्रतियोगिता चल रही थी। मारपीट के इस मामले में बलवा एवं अन्य संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने आयोजन समिति सहित 15 से अधिक लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने का दावा किया है।
ट्रैक्टर टोचन जैसी प्रतियोगिताएं ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लोकप्रिय हैं, लेकिन बिना अनुमति और सुरक्षा व्यवस्था के आयोजन अक्सर विवादास्पद हो जाते हैं। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन की अनुमति प्रक्रिया और सुरक्षा मानकों पर सवाल भी खड़े कर दिए हैं। पुलिस जांच जारी है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
