ट्राला पलटा: एक की मौत, पुलिस ने तीन की जान बचाई

Advertisement
देवास,हेमंत गुर्जर । इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कलवार घाट में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। मंगलवार की रात करीब 3 बजे लोहे की प्लेटों से लदा एक ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्राले में सवार चार लोग फंस गए।
सूचना मिलते ही कन्नौद थाना प्रभारी तहजीब काजी अपनी पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद चारों लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें तत्काल कन्नौद अस्पताल पहुंचाया गया। रास्ते में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल लोगों की जान पुलिस की त्वरित कार्रवाई और समय पर रेस्क्यू से बचाई जा सकी।
पुलिस के अनुसार घायल तीनों युवक सगे भाई हैं—गोविंद सांकले (24), अनिल सांकले (19) और सुनील उर्फ कान्हा सांकले (उम्र लगभग 15-19), जो हरदा जिले के निवासी हैं। ये तीनों इंदौर से हरदा लौट रहे थे। किराया न होने के कारण उन्होंने ट्राला चालक से लिफ्ट ली थी। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने बताया कि यदि समय पर रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं होता तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी। मामले की जांच जारी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
