मप्र विस शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन आज इतने ध्यानाकर्षणों पर होगी चर्चा...?

File Photo
Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज अपने पाँचवें और अंतिम दिन पर पहुँच गया है। शुक्रवार का यह दिन विधायी गतिविधियों, वित्तीय प्रस्तावों, सरकार की प्राथमिकताओं और विपक्ष की विभिन्न समस्याओं पर उठाए जाने वाले मुद्दों के लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। आज सदन में कुल 21 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लिए जाएंगे, जिनके माध्यम से प्रदेशभर में सामने आए अलग-अलग मामलों पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया जाएगा। इसके साथ ही सदन में अनुपूरक बजट भी पारित किया जाएगा, जो शासन की आगामी योजनाओं, विकास कार्यों और वित्तीय प्रबंधन का एक अहम दस्तावेज होगा।
सदन में उठेंगे महत्वपूर्ण मुद्दे
आज के दिन जिन 21 ध्यानाकर्षणों पर चर्चा होगी, उनमें कई बेहद गंभीर और जनहित से जुड़े मामलों को शामिल किया गया है। इनमें राजधानी भोपाल से लेकर सिंगरौली, रतलाम, टीकमगढ़, जबलपुर और अन्य जिलों से जुड़े मुद्दे शामिल हैं। सबसे प्रमुख ध्यानाकर्षणों में भोपाल के राजीव गांधी विश्वविद्यालय में हुई वित्तीय अनियमितताओं का मामला शामिल है। यह मुद्दा काफी समय से चर्चा में है और सदन में इसके तथ्य एवं स्थिति पर सरकार से जवाब तलब किया जाएगा। वहीं सिंगरौली जिले में अवैध वनों की कटाई से संबंधित ध्यानाकर्षण भी पर्यावरण और वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाता है।
रतलाम नगर के एक निजी स्कूल में एक छात्र द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने का मामला भी आज का महत्वपूर्ण मुद्दा होगा, जिस पर स्कूल प्रबंधन, शिक्षा विभाग व प्रशासन की भूमिका को लेकर चर्चा होने की संभावना है। एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट योजना के तहत 108 एम्बुलेंस सेवा समय पर उपलब्ध न होने से जुड़े ध्यानाकर्षण के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति सामने आ सकती है। वहीं इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों द्वारा नवजात बच्ची को कुतरने से हुई मौत का दर्दनाक प्रकरण भी सदन का ध्यान आकर्षित करेगा, जो अस्पताल प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है।
मैहर जिले के अमरपाटन क्षेत्र में बाणसागर परियोजना के अंतर्गत पुनर्वास ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग भी उठाई जाएगी। इसके अलावा मौसम आधारित उद्यानिकी फसलों पर फसल बीमा राशि कम दिए जाने का विषय किसानों की आर्थिक स्थिति पर सीधा प्रभाव डालने वाला एक गंभीर मुद्दा होगा।
जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति की नियुक्ति से जुड़े विवाद पर भी ध्यानाकर्षण आएगा, जिससे उच्च शिक्षा विभाग की प्रक्रियाओं पर सवाल उठेंगे। टीकमगढ़ जिले में शासकीय राशि से निर्मित भवनों के हैंडओवर में देरी, प्रदेश में विभाजित भूखंडों की अनुज्ञा देने पर रोक और आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की सेवा नीति में संशोधन के मुद्दे भी सदन में गूंजेंगे। किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए वित्तीय व्यवस्था से जुड़े ध्यानाकर्षण के माध्यम से विधायक सरकार से ठोस कदम उठाने का आग्रह करेंगे।
अनुपूरक बजट होगा पारित
आज के सत्र में सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी और उसके पारित किए जाने की प्रक्रिया पूर्ण होगी। यह बजट प्रदेश के विभिन्न विभागों के लिए अतिरिक्त आवंटन और नई योजनाओं के वित्तीय प्रावधानों से जुड़ा होगा।
सीएम हाउस में भाजपा विधायक दल की बैठक
विधानसभा के सत्र के बाद मुख्यमंत्री निवास पर भाजपा विधायक दल की बैठक भी आयोजित की जाएगी। इस बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान हुई चर्चाओं, आगामी महीनों में सरकार की प्राथमिकताओं तथा संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

