ADVERTISEMENT
सलाखों के पीछे पहुंचे तीन सगे भाईयों को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी

पुलिस गिरफ्त में खड़े हत्या के सभी आरोपी
Advertisement
टीकमगढ़। जतारा थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर में रविवार सुबह जमीनी विवाद ने खूनी रंग ले लिया। खेत में पानी लगा रहे तीन सगे भाइयों को पड़ोसियों ने लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से पीट-पीटकर मार डाला। चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर सभी सात नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है।
मृतकों की पहचान बलराम राजपूत (44), परमलाल राजपूत (37) और चतुर्भुज राजपूत (35) के रूप में हुई है। तीनों ग्राम सिमरा (थाना बम्होरीकला) के रहने वाले थे। दोनों पक्षों के बीच करीब दस बीघा जमीन को लेकर सालों से विवाद चल रहा था, जो कोर्ट में लंबित है।
पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह बलराम और उनके भाई खेत में पानी लगा रहे थे। तभी चतुर राजपूत, पहलवान उर्फ कुलदीपक और उनके परिवार के लोग वहां पहुंचे। पहले गाली-गलौज हुई, फिर हमला बोल दिया। तीनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार और डीआईजी छतरपुर रेंज विजय खत्री खुद मौके पर पहुंचे। घायलों से अस्पताल में मुलाकात की और तुरंत चार टीमें गठित कीं। एएसपी विक्रम सिंह कुशवाहा और एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के नेतृत्व में मुखबिर तंत्र और साइबर सेल की मदद से रात तक सभी आरोपी पकड़ लिए गए।
गिरफ्तार आरोपियों में चतुर राजपूत, पहलवान उर्फ कुलदीपक, भूपसिंह उर्फ कल्लू, लल्लू राजपूत, रीना राजपूत और रानी राजपूत शामिल हैं। हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं।
पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि विवाद पुराना था, लेकिन किसी को उम्मीद नहीं थी कि बात हत्या तक पहुंच जाएगी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से जहां राहत है, वहीं मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

