Wednesday, December 3, 2025

logo

BREAKING NEWS
खेल समाचारसिक्सर्स ने लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज़ लॉरेन चीटल के साथ करार दो साल बढ़ाया

ADVERTISEMENT

सिक्सर्स ने लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज़ लॉरेन चीटल के साथ करार दो साल बढ़ाया

Post Media
News Logo
Peptech Editor
29 नवंबर 2025, 09:17 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

सिडनी। सिडनी सिक्सर्स ने अपनी तेज गेंदबाज़ी इकाई को मज़बूती देने के लिए अपनी प्रमुख लेफ्ट-आर्म क्विक लॉरेन चीटल का करार कम से कम दो और वर्षों के लिए बढ़ा दिया है। चीटल का पिछला कॉन्ट्रैक्ट मौजूदा सत्र के अंत तक था, लेकिन अब वह महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) 13 तक टीम के साथ जुड़ी रहेंगी।

चीटल पिछले नौ वर्षों से सिक्सर्स का हिस्सा हैं। वह 2017 में सिडनी थंडर से इस टीम में शामिल हुई थीं, जहां उन्होंने अपने पहले दो सत्र बिताए थे।

चीटल ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हवाले से कहा, “सिक्सर्स मेरे करियर का बहुत बड़ा हिस्सा रहे हैं और अगले दो सत्रों के लिए टीम के साथ बने रहने पर मुझे गर्व है। मैं टीम की क्षमता पर भरोसा करती हूं और मैजेंटा जर्सी के लिए अपना सब कुछ देने के लिए तैयार हूं।”

27 वर्षीय चीटल डब्ल्यूबीबीएल में 100 विकेट के आंकड़े के करीब हैं। अब तक वे 93 मैचों में 95 विकेट ले चुकी हैं। सिक्सर्स के वर्तमान खिलाड़ियों में वह कप्तान एश्ले गार्डनर के बाद दूसरे स्थान पर हैं और टीम की सबसे सफल तेज गेंदबाज़ हैं।

कम उम्र के बावजूद चीटल का अंतरराष्ट्रीय अनुभव काफी समृद्ध है। उन्होंने 17 साल की उम्र में 2016 में ऑस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण किया था और उसी वर्ष टी20 विश्व कप में भी हिस्सा लिया था। वह तीनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुकी हैं।

इस सीजन कप्तानी में बदलाव के बीच सिक्सर्स के लिए चीटल का यह नया करार नेतृत्व के लिहाज़ से भी महत्वपूर्ण है। कंधे और पीठ की चोटों के अलावा दो बार त्वचा कैंसर का सामना करने के बावजूद चीटल ने हमेशा मजबूती से वापसी की है और कठिन परिस्थितियों में जूझने के लिए जानी जाती हैं।

सिक्सर्स की जनरल मैनेजर राचेल हेन्स ने कहा, “लॉरेन टैलेंट की मिसाल हैं। टीम में सभी उन्हें बेहद पसंद करते हैं। वह शानदार आक्रामक गेंदबाज़ हैं और मैदान के अंदर व बाहर दोनों जगह नेतृत्व दिखाती हैं।”

किशोर तेज गेंदबाज़ ऑलराउंडर क्वीवे ब्रे और राइट-आर्मर कोर्टनी सिप्पल पहले ही टीम में हैं। ऐसे में चीटल का विस्तार सिक्सर्स को तेज गेंदबाज़ी विभाग में स्थिरता प्रदान करेगा।

फिलहाल टीम का लक्ष्य शीर्ष-4 में जगह बनाकर फाइनल में प्रवेश करना है। सिक्सर्स इस समय डब्ल्यूबीबीएल11 अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है और अब रविवार को नॉर्थ सिडनी ओवल में थंडर के खिलाफ ‘सिडनी स्मैश’ में उतरेगी।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)